गदर 2 स्टार सनी देओल को गाड़ियों का बहुत शौक है

हाल ही में एक्टर ने बताया कि उन्हें Porsche कार से बहुत प्यार है

सनी बताते हैं कि जब वे 12-13 साल के थे तब अपने ड्राइवर की गोद में बैठकर गाड़ी ड्राइव किया करते थे

सनी का कहना है कि वे SUV को जरा भी पसंद नहीं करते

गाड़ियों के मामले में उनका पहला प्यार Porsche है

राजीव देओल ने बताया कि उनके पापा के पास Vintage Porsche 911 भी है

सनी ने बताया कि जब उनके बेटे रॉकी यानी करण देओल पैदा हुए थे

तब वे Porsche खरीदना चाहते थे क्योंकि वे अपने बेटे को उस कार में घर लाना चाहते थे

तब ही उन्होंने Porsche 911 खरीदी थी

सनी ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें फ्लाइट से ज्यादा अपनी कार में आनंद आता है

सनी मोस्टली कार से ट्रैवल करना पसंद करते हैं