हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी बॉलीवुड की एवरग्रीन जोड़ी है

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए खूब पापड़ बेले थे तब जाकर उनकी शादी एक्ट्रेस से हुई थी

एक वो वक्त भी था जब धर्मेंद्र को देखते ही हेमा मालिनी के पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता था

हेमा मालिनी के माता पिता जया चक्रवर्ती और वी.एस रामानुजम धर्मेंद्र को बिलकुल पसंद नहीं करते थे

वे किसी भी कीमत में हेमा की शादी धर्मेंद्र से नहीं होने देना चाहते थे क्योंकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे

हेमा के पेरेंट्स ने उन्हें धर्मेंद्र से दूर रखने की पूरी पूरी कोशिशें कीं जिसमें वे असफल रहे

हेमा के माता पिता चाहते थे कि वे जीतेंद्र से शादी करें जीतेंद्र के माता पिता से भी उनकी बात हो चुकी थी

शादी की भी सारी तैयारियां हो गई थीं हालांकि जीतेंद्र नहीं चाहते थे कि वे हेमा से शादी करें

क्योंकि वे जानते थे कि हेमा तो धर्मेंद्र से प्यार करती हैं

बात शादी के मंडप तक पहुंच गई, जहां ऐन वक्त पर धर्मेंद्र जीतेंद्र की दोस्त शोभा के साथ पहुंच गए

धर्मेंद्र को देख कर हेमा मालिनी के पिता चिल्ला उठे तुम यहां क्यों आए हो

मेरी बेटी की जिंदगी से चले क्यों नहीं जाते? तुम शादीशुदा हो

हालांकि बाद में हेमा ने जीतेंद्र संग शादी से इनकार कर दिया और 1980 में हेमा ने धर्मेंद्र से शादी कर ली