बॉलीवुड सुपरस्टार को कई दफा कुछ खास रोल मिलते हैं

इन रोल के लिए ये स्टार्स अपनी आदतें भी बदल लेते हैं

रणबीर कपूर रामायण फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे

रणबीर ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने तक नॉनवेज खाना छोड़ दिया है

वहीं, प्रभास ने भी आदिपुरुष फिल्म के दौरान अपनी आदतें बदली थीं

प्रभास ने शूटिंग से पहले ड्रिंक करना और नॉन वेज खाना छोड़ा था

अक्षय कुमार भी OMG और OMG 2 में भगवान का किरदार निभा चुके हैं

अपनी मां के कहने पर अक्षय ने नॉन वेज खाना छोड़ा था

रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने श्री राम का किरदार निभाया

रामायण की शूटिंग के समय से ही एक्टर सिगरेट पीना छोड़ चुके हैं

हनुमान का रोल मिलने के साथ ही एक्टर ने नॉन वेज छोड़ दिया

बिंदु दारा सिंह डेली आधा किलो मीट खाते थे