22 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने गदर 2 से बड़े पर्दे पर वापसी की है

गदर 2 सनी देओल और अमीषा की गदर का सीक्वल है

लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि गदर एक सच्ची कहानी पर आधारित थी

तारा सिंह का कैरेक्टर ब्रिटिश आर्मी में तैनात पूर्व सैनिक बूटा सिंह से प्रेरित है

बूटा सिंह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बर्मा में तैनात थे

बूटा सिंह की जैनब के संग लव स्टोरी भारत और पाकिस्तान में पॉपुलर है

बंटवारे के दौरान बूटा ने जैनब को बचाया और उसके प्यार में पड़ गए

दोनों ने शादी की और उनकी दो बेटियां हुईं

सरकार के समझौते के तहत जैनब और उनकी बेटियों को पाकिस्तान भेज दिया गया

बाद में बूटा ने इस्लाम कुबूल किया और गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान में दाखिल हुए

परिवार के दवाब में जैनब ने कोर्ट के सामने उनके साथ जाने से मना कर दिया

बूटा अपनी बेटी के साथ पाकिस्तान में ट्रेन के आगे कूद गए, लेकिन उनकी बेटी बच गई