हाल ही में फेमस क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने वाइफ संग खुबसूरत तस्वीरें शेयर की

भले ही उनकी वाइफ नवजोत कौर कैंसर से पीड़ित हो

लेकिन दोनों के बीच वहीं प्यार और लगाव आज भी बरकरार है

एक बार अपने इंटरव्यू में नवजोत कौर ने कॉलेज के दिनों में अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी

कॉलेज के समय सिद्धू नवजोत कौर का पीछा करते थे

नवजोत कौर को देखने के लिए वह धूप में खड़े होकर इंतजार करते थे

जब सिद्धू ने नवजोत को प्रपोज किया तो उन्होंने सिद्धू के प्यार को कबूल कर लिया

लेकिन जब दोनों के बीच शादी की बात आई तो सिद्धू ने नवजोत के सामने एक शर्त रख दी

सिद्धू ने कहा कि शादी तभी होगी जब हमारी कुंडली मिलेगी

दोनों की कुंडली में सभी गुण मिल गए और आज वह एक-दूसरे के जीवनसाथी बन गए