साल 1997 में स्टार्स आमिर खान और अजय देवगन एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे

फिल्म इश्क में दोनों स्टार ने दमदार रोल प्ले किए थे

उस साल इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी

फिल्म में आमिर और अजय के साथ एक्ट्रेस जूही चावला और काजोल भी दिखाई दी

इस फिल्म को बनाने में कुल 1 करोड़ का बजट लगा था

लेकिन फिल्म ने उस साल 58.37 करोड़ का कलेक्शन किया था

अपने बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई कर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था

फिल्म पूरी तरह प्यार-मोहब्बत,तकरार,एक्शन और कॉमेडी से भरी हुई थी

इस फिल्म को कन्नड़ भाषा में भी साल 2007 में स्नेहना प्रीतिना ने बनाया था

फिल्म के लगभग सभी गाने काफी हिट रहे थे