सनी और अमीष इन दिनों फिल्म गदर 2 की वजह से सुर्खियों बने हुए हैं

लेकिन आज हम फिल्म गदर 2 के विलेन कौन निभा रहे हैं उनके बारे में जानेंगे

जिसने सनी देओल और अमीषा पटेल से ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचा है

फिल्म गदर 2 में इस बार विलेन का किरदार मनीष वाधवा निभा रहे हैं

मनीष वाधवा की कास्टिंग के बारे डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की

उन्हें विलेन ढूंढने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी

इसी बीच उन्हें मनीष का साउथ मूवी का एक शॉर्ट वीडियो देखने को मिला

जिसके बाद उन्होंने मनीष को कॉन्टैक्ट किया और उनको कास्ट किया

आपको बता दें कि इसे पहले भी मनीष वाधवा कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं

मनीष ने मणिकर्णिका, पद्मावत, बा बा ब्लैक शीप, शबरी जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है