इन दिनों ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म लॉर्ड कर्ज़न की हवेली को लेकर नई खबर सामने आई है
एक्टर अंशुमान झा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर सेंटरपीस स्पॉटलाइट फिल्म के रूप में IFFM 2023 में होगा
यह सिंगल लेंस पर शूट की जाने वाली पहली मुख्यधारा की भारतीय फीचर फिल्म है
IFFM में इस फिल्म को प्रस्तुत करने को लेकर निर्देशक अंशुमान काफी एक्साइटेड हैं
उन्होंने कहा,मैं सेंटरपीस स्पॉटलाइट के रूप में हमें चुनने के लिए IFFM 2023 में जूरी को धन्यवाद देता हूं
एक्ट्रेस रसिका ने कहा कि मेरे को-एक्टर के साथ जुड़ना और उनके साथ एक्टिंग करना मेरे लिए काफी एक्साइटेड था