बॉलीवुड डेब्यू से पहले शाहिद कपूर एक बैकग्राउंड डांसर थे



एक्टर ने फिल्म दिल तो पागल है और ताल में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था



दिल तो पागल है के गाने ले गई ले गई में शाहिद ने करिश्मा कपूर के साथ डांस किया था



इस दौरान करिश्मा कपूर शाहिद पर भड़क गई थीं



फिल्मफेयर से बात करते हुए शाहिद ने करिश्मा के गुस्से की वजह बताई



उन्होंने कहा कि शूट के दौरान उनके बाल सेट नहीं हो पाते थे



बालों की वजह से करिश्मा को काफी 15 रीटेक लेने पड़े थे



जिसके बाद करिश्मा ने पीछे मुड़कर पूछा कि आखिर कौन है ये



शाहिद करिश्मा के गुस्से से डरकर छिप गए थे



शाहिद कपूर ने फिल्म इश्क विश्क से 2003 के बॉलीवुड डेब्यू किया था



इस फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ डेढ़ लाख रुपए फीस मिली थी