भारत में ऐसे कही सारे शहर हैं जिनके नाम काफी अलग हैं

कुछ शहर ऐसे भी हैं, जिनके नाम लेने से आपको अजीब लगे

ऐसे ही एक शहर के बारे में क्या आप जानते हैं, जिसका नाम उल्टा-सीधा एक समान है

बता दें, इस शहर का नाम जिस शब्द से शुरू होगा खत्म भी उसी से होगा

इस शहर को आगे से पढ़ो या पीछे से इसका बिल्कुल फर्क नहीं पडेगा

यह शहर एक राज्य की राजधानी भी रह चुकी है

यह शहर महानदी के किनारे पर बसा हुआ है

इस शहर का नाम कटक है

ये आजादी से पहले ओडिशा की राजधानी रह चुकी है

कटक को ओडिशा की वाणिज्यिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है