भारत पवित्र नदियों का देश है

धार्मिक रूप से नदियों का बहुत अधिक महत्व है

पापों से मुक्ति दिलाने वाली नदी को कहा जाता है गंगा नदी

माना जाता है आपने जितने पाप किये हैं इन नदी में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं

क्या आप जानते हैं, भारत में एक ऐसी नदी भी बहती है जिसका नाम दूधगंगा नदी है

अगर आप नहीं जानते तो आज जान लीजिए

ये नदी महाराष्ट्र और कर्नाटक के राज्यों में बहती है

इसकी उत्पत्ति महाराष्ट्र से होती है

ये नदी कृष्णा नदी की उपनदी है

ये नदी आखिरी में जाकर कृष्णा नदी में मिल जाती है