क्या आप जानते हैं, गंगा नदी का दूसरा नाम क्या है

पहले आपको बता दें, भागीरथी और अलकनंदा नदी से मिलकर गंगा नदी बनती है

यह भारत और बांग्लादेश से होकर बहती है

गंगा भारत की सबसे पवित्र नदी है

गंगा नदी को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है

मुर्शिदाबाद शहर से हुगली शहर तक गंगा को भागीरथ कहते हैं

उसके बाद हुगली शहर से मुहाने तक गंगा को हुगली नदी कहते हैं

गंगा नदी बंग्लादेश में जाती है तो उस् पद्मा नदी कहते हैं

अंत में जाकर गंगा नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है

भारत में हिंदू लोगों के लिए गंगा नदी का बहुत अधिक महत्व है