शोएब इब्राहिम इन दिनों अपने शो झलक दिखला जा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं

इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी कुछ कहा जा रहा है

रिपोर्ट कि मानें तो दीपिका और शोएब में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है

इसके पीछे की भी कई वजह सामने आ चुकी है, जिसे जानकर ये कहना गलत नहीं होगा कि कुछ तो गड़बड़ है

दरअसल इन दिनों शोएब के शूट से दीपिका नदारत हैं, पहले उन्हें अक्सर सेट पर देखा जाता था

रिपोर्ट कि मानें तो शो के सेट पर दीपिका की इंसल्ट की गई है, जिससे वो अब शूट पर नहीं जा रही हैं

इसके अलावा जबसे शो की घोषणा हुई है अक्सर दीपिका को शोएब के लिए वोट अपील करते देखा गया है

लेकिन इस बार दीपिका ने शोएब के लिए वोट अपील नहीं की है

इतना ही नहीं दीपिका का व्लॉग भी पिछले 8-10 दिन से नहीं आया है, वो काफी उखड़ी-उखड़ी लग रही हैं

ऐसे में ये कहा जा रहा है कि मियां-बीवी के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है