टीवी सीरियल अनुपमा दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है

सीरियल में अनुज और अनुपमा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है

कहानी में नया ट्विस्ट आएगा और अनुपमा-अनुज को फोन करेगी

अनुपमा अनुज को फोन करके मिलने का समय बताएगी

जिसे सुनकर अनुज उछल पडे़गा

अनुज और आध्या, श्रुति के बर्थडे की तैयारी करते हैं

लेकिन अनुज को उसी दिन अनुपमा से भी मिलना होता है

इसी वजह से अनुज आध्या और श्रुति को अकेले छोड़कर अनुपमा से मिलने चले जाता है

श्रुति भी उसके पीछे जाने लगती है और अनुपमा के बारे में पता चल जाएगा

दावा किया जा रहा है कि श्रुति प्रेग्नेंट भी हो जाएगी