आनंद नीलकंठन का लिखा सीरियल श्रीमद रामायण 1 जनवरी 2024 को शुरु हुआ

इसने छोटे पर्दे पर जगह बनाने की खूब कोशिश की

लेकिन शो के प्रति ऑडियंस का रिएक्शन कोल्ड रहा है

वहीं इस शो के उपर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया से भी सवाल पूछा गया था

दीपिका ने रामानंद सागर के रामायण सीरियल में सीता का रोल निभाया है

इसपर एक्ट्रेस का मानना है कि रामायण मनोरंजन का विषय नहीं है

टीआरपी के मामले में श्रीमद रामायण का प्रदर्शन बिल्कुल खराब रहा

शो की टीआरपी पहले वीक में 0.9, दूसरे में 0.8, तीसरे में 1.0 और चौथे में 0.9 रही

वहीं रामानंद सागर के रामायण शो ने दोबारा प्रसारित होकर दमदार परफॉर्मेंस दिया था

इस शो ने दोबारा रिलीज होने पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे