दिशा परमार इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं

सोशल मीडिया पर दिशा अक्सर अपनी बेटी के संग फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं

एक तरफ दिशा इस जर्नी को काफी एंजॉय कर रही हैं, तो दूसरी तरफ उनकी रातों की नींद उड़ गई है

दिशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वो सुबह 4 बजे से जगी हुई हैं

दिशा के स्लीप पैटर्न काफी बदल चुके हैं

दिशा ने पोस्ट में लिखा- क्या एडल्ट्स के भी स्लीप पैटर्न बदलते हैं, मेरे तो बदल गए हैं

प्लीज टाइम को कील करने के लिए मुझे सुझाव दें

दिशा के पोस्ट को देख ये तो साफ पता चल रहा है कि उनकी रातों की नींद उड़ चुकी है

दिशा ने 2021 में राहुल वैद्य संग शादी की थी

शादी के 2 साल बाद दिशा ने बेटी को जन्म दिया