क्रिकेट जगत में बड़े-बड़े क्रिकेटर्स का तलाक हो चुका है.

इस दौरान सोशल मीडिया पर एक पेज ने तलाक ले चुके खिलाड़ियों की टीम बनाई और पोस्ट किया.

एनडीटी स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक इस पेज ने टीम का नाम डिवोर्स्ड इलेवन रखा.

जिसमें रवि शास्त्री, जवागल श्रीनाथ और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल था.

वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर युजवेंद्र चहल का नाम था.

इस टीम में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम का भी नाम था.

इस दौरान अकरम का इस लिस्ट में नाम देखकर उनकी पत्नी शानीरा अकरम आग बबूला हो गईं.

शानीरा ने इस पेज को गलत इंफॉर्मेशन फैलाने के लिए लताड़ लगाई.

बात करें अकरम के पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने 1995 में हुमा मुफ्ती से शादी की थी. जिनकी 2009 में मृत्यू हो गई.

इसके बाद 2013 में अकरम ने शानीरा से शादी कर ली.