चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है.

इससे पहले पाकिस्तान की हरकत ने पूरे सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जहां पर देखा जा सकता है कि पाकिस्तान ने कराची स्टेडियम में भारत का नेशनल फ्लैग नहीं लगाया है.

नियम के मुताबिक आईसीसी टूर्नामेंट के पहले मैच के वेन्यू पर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं सभी देशों का झंडा लगाया जाता है.

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस नियम का पालन नहीं किया है.

दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं गई, इसीलिए पीसीबी ने यह फैसला लिया है.

भारत के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रहीं सभी टीमों के नेशनल फ्लैग स्टेडियम में लगाए गए हैं.

भारतीय टीम सभी मैच दुबई में खेलेगी.

भारतीय टीम अपने कैम्पेन की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी. जहां उनका सामना बांग्लादेश से होगा.