चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा.

जहां पर भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

इस मैच को लेकर सभी क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.

हाल ही में एक शो के दौरान क्रिकेटर युवराज सिंह सहित कुछ अन्य खिलाड़ी भी अपनी राय रखते हुए नजर आए.

सवाल यह था कि भारत-पाकिस्तान मैच का विजेता कौन होगा.

जिस पर युवराज सिंह ने कहा कि दुबई के कंडिशन में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रह सकता है.

लेकिन पाकिस्तान के एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और पत्रकार फरीद खान, युवराज के बयान को तोड़-मरोड़कर फैला रहे हैं.

पाकिस्तान के पत्रकार फरीद ने लिखा कि युवराज ने कहा है कि पाकिस्तान भारत को हरा देगा.

जबकि युवराज ने ऐसा कुछ नहीं कहा है.

वहीं भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कहा कि भारत, पाकिस्तान को एकतरफा हरा देगा.