भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा.

भारत ने शुरुआती दो वनडे मैचों को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे अहमदाबाद में खेला जाना है.

अहमदाबाद जाने के लिए भारतीय टीम 10 फरवरी को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंची थी.

टीम इंडिया के साथ कड़ी सुरक्षा में विराट कोहली भी मौजूद थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच कोहली ने एक मिस्ट्री गर्ल को गले लगा लिया.

कोहली गले लगाने के बाद लड़की से कुछ कहते हुए भी नजर आए.

जिसके बाद दोनों मुस्कुराने लगे.

वीडियो वायरल होने के बाद से फैंस के मन में यही सवाल है कि आखिर यह मिस्ट्री गर्ल है कौन.

हालांकि इस बात की अब तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है.