आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ हुआ था.

इस दौरान आरसीबी की टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्लेइंग 11 में शामिल नहीं थे.

साथ ही उनका नाम इंम्पैक्ट प्लेयर में भी नहीं था.

ऐसा इसलिए क्योंकि वह मैच से पहले चोटिल हो गए थे.

हालांकि अब वह 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम के दूसरे मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं.

सोमवार को आरसीबी ने सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर का फोटो डाला था.

जहां कैप्शन में लिखा था कि भुवी जल्द ही पहले से कहीं ज्यादा हिम्मत के साथ एक्शन में वापसी करेंगे.

आरसीबी ने मेगा ऑक्शन के दौरान भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ रूपये में टीम में शामिल किया था.

इससे पहले भुवनेश्वर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे.

बता दें कि भुवनेश्वर ने 176 आईपीएल मैचों में 181 विकेट हासिल किए हैं.