पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की दिलचस्पी क्रिकेट के साथ-साथ दूसरे खेलों में भी है.

अफरीदी शौक के लिए दूसरे खेलों में भी अपना हाथ आजमाते रहते हैं.

अफरीदी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें स्नूकर खेलना अच्छा लगता है.

अफरीदी ने एक स्नूकर मुकाबले में पाक खिलाड़ी बाबर आजम को हरा दिया था.

अफरीदी और बाबर के मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर कई जगह शेयर किया गया है.

अफरीदी ने करीब दो साल पहले एक मुकाबले में बाबर आजम को हराया था.

बाबर आजम के साथ स्नूकर मुकाबला अफरीदी के घर पर हुआ था.

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं.

अफरीदी ने टेस्ट में 1716, वनडे में 8064 और टी20 में 1416 रन बनाए हैं.

अफरीदी ने इस दौरान टेस्ट में 48, वनडे में 395, और टी20 में 98 विकेट भी हासिल किए हैं.