भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरें पूरी तरह से सोशल मीडिया पर फैल चुकी हैं.

हालांकि दोनों ने अब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

तलाक के समय पति को एलिमनी यानी गुजारा भत्ता अपनी पत्नी को देना पड़ता है.

युजवेंद्र चहल का अगर तलाक होता है तो उन्हें धनश्री को एलिमनी देनी पड़ सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल की कुल नेटवर्थ 45 करोड़ है.

तलाक की स्थिति में कोर्ट तय करता है कि पत्नी को कितनी एलिमनी मिलेगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट, पति की इनकम और पत्नी का खर्च देखकर एलिमनी के पैसे और प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी तय करता है.

पति और पत्नी के बीच आपसी सहमति बन जाए तो बिना पैसे के भी मामला खत्म हो सकता है.

एक्टर नागा चैतन्य और सामांथा के तलाक के केस में ऐसा हो चुका है.

सामांथा ने एलिमनी के रूप में नागा चैतन्य से कुछ भी लेने से मना कर दिया था.