भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से शादी कर ली है.

इस बात की जानकारी नीरज ने रविवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमानी मोर ने अपनी स्कूली पढ़ाई सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल से की है.

हिमानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिमानी, फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से साइंस इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार हिमानी, साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से भी पढ़ चुकी हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो हिमानी फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर चुकी हैं.

हिमानी एक टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं.

हिमानी ने 2017 के वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.