पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली की तुलना फुटबॉल लिजेंड्स रोनाल्डो और मेसी से की है.

स्पोर्ट्स तक की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि लोग रोनाल्डो और मेसी को क्यों प्यार करते हैं?

आमिर ने रोनाल्डो के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी चैरिटी , वर्क एथिक और फिटनेस को देखिए. वह एक कम्पलीट पैकेज हैं.

आमिर का मानना है कि उसी तरह कोहली भी एक कम्पलीट पैकेज हैं.

उन्होंने कहा कि इस जनरेशन के लिए कोहली एक प्रेरणा हैं.

आमिर का मानना है कि कोई भी युवा अगर बल्लेबाज बनना चाहता है. तो उसे कोहली के नक्सेकदम पर चलना चाहिए.

कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था.

कोहली ने इस दौरान नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.

इससे पहले कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे.

कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को मैदान में खेलते हुए दिखेंगे.