भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अक्सर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.

उन्होंने भारत को चैपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

राहुल को बीसीसीआई की तरफ से सलाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है.

राहुल ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटा पैसा कमाते हैं.

राहुल पूमा, रेड बुल, बोट, भारतपे और रियलमी जैसे बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन में नजर आते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल एक विज्ञापन के शूट के लिए लगभग 50 लाख रुपये लेते हैं. वो आईपीएल से भी खूब पैसा कमाते हैं.

आईपीएल 2025 में राहुल को दिल्ली कैपिटल्स से 14 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल की कुल संपत्ति 101 करोड़ रुपये के आसपास है.

राहुल ने पिछले साल मुंबई में 3350 स्कवायर फीट का लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अपार्टमेंट की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है.