आरजे महवश और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के रिलेशनशिप रुमर्स ने एक बार फिर हवा पकड़ ली है.

महवश मंगलवार को चहल की पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए मुल्लांपुर पहुंची थी.

इस दौरान उन्होंने चहल के साथ एक फोटो शेयर की.

जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है.

हालांकि दोनों ने अभी तक रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

इन सबके बीच महवश के एक इंटरव्यू का क्लिप वायरल हो रहा है.

जिसमें वो बता रही हैं कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए.

महवश ने बताया कि वो लुक्स में सैक्रीफाइस कर सकती हैं, रोमांस सहित पार्टनर को सब कुछ सीखा सकती हैं.

लेकिन लड़का फनी होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर लड़का पैसे नहीं भी कमाता होगा तो भी कोई दिक्कत नहीं मैं अपने पैसे दे दूंगी. लेकिन तुम अपना फन लेके आओ.