विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं.

वह इस समय आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेल रहे हैं.

कोहली ने बुधवार को उनके सारे प्रमोशनल, पेड पार्टनरशिप और विज्ञापनों वाले पोस्ट को इंस्टाग्राम ग्रिड से हटा दिया.

इस दौरान उन्होंने ऐसे सभी पोस्ट को इंस्टाग्राम के रील सेक्शन में डाल दिया है.

जिसका मतलब है कि उन्होंने कोई भी पोस्ट डिलीट नहीं किया है.

लेकिन अब कोहली के पोस्ट सेक्शन में सिर्फ उनके जिम सेशन, ट्रेनिंग के दौरान की फोटोज और वीडियोज हैं.

साथ ही में परिवार, दोस्तों और खुद के ब्रान्ड्स के ही पोस्ट हैं. कोहली ने ऐसा क्यों किया है.

इसको लेकर अभी तक कोहली या उनकी टीम से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

कोहली आईपीएल के इस सीजन में बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं.

कोहली ने अभी तक चार मैचों में 54.67 की औसत से 164 रन बनाए हैं.