भारतीय स्टार महिला शूटर मनु भाकर को शुक्रवार को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

खेल रत्न भारत का स्पोर्ट्स में मिलने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है.

मनु भाकर को साल 2020 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हरियाणा के झज्जर में हुआ था.

रिपोर्ट्स के मनु ने स्कूली पढ़ाई झज्जर के यूनिवर्सल सेकेंडरी स्कूल से की है.

मनु ने 2021 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ऑनर्स किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु पंजाब यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है.

मनु ने पेरिस ओलम्पिक्स 2024 में भारत के लिए दो मेडल जीते थे.

मनु 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग और मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता था.

मनु भारत की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीता है.