आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू हर साल एक मुकाबले के लिए ग्रीन जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरती है.

आरसीबी ने 2011 में ग्रीन जर्सी पहनकर खेलना शुरू किया था.

आपके मन में सवाल होगा कि आरसीबी ऐसा हर साल क्यों करती है?

तो हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.

आरसीबी की टीम गो ग्रीन पहल को प्रमोट करती है.

गो ग्रीन पहल का मोटिव पर्यावरण को साफ रखने से है.

ज्यादा से ज्यादा पौधें लगाने के लिए लोगों को मोटिवेट करने से है.

साथ ही कचरे को कम करना भी आरसीबी के गो ग्रीन पहल का मोटिव है.

यही कारण है कि आरसीबी हर साल एक मैच ग्रीन जर्सी पहनकर जरुर खेलती है.

बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए रविवार को कोलकाता में आरसीबी ने इस साल के लिए नई ग्रीन जर्सी को लॉन्च कर दिया है.