भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2025 की इंडियन एक्सप्रेस 100 मोस्ट पावरफुल लोगों की लिस्ट में 20 स्थान की छलांग लगाई है.

पिछले साल वह 68वें स्थान पर थे.

अब रोहित 48वें स्थान पर आ गए हैं.

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 9 महीनों के भीतर दो आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं.

भारत ने पहले जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

इसके बाद मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था.

विराट कोहली को वहीं 34 स्थान का नुकसान हुआ है.

वह इस लिस्ट में 72वें स्थान पर आ गए हैं.

जसप्रीत बुमराह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.

वह लिस्ट में 83वें स्थान पर हैं.