स्पेस में जाने का कितना किराया?



साल 1961 में पहली बार यूरी गागरिन ने अंतरिक्ष को करीब से देखा था



लेकिन आज स्पेस टूरिज्म के लिए भी अवसर खुल गया है



इतना ही नहीं कई कंपनियों ने अंतरिक्ष यात्रा कराने की तैयारी भी शुरू कर दी है



लेकिन केवल कुछ ही कंपनी लोगों को सैर कराने में सफल हुई हैं



इनमें सर रिचर्ड ब्रैनसन की Virgin Galactic मशहूर नाम है



जिसमें एक यात्री की टिकट 2 करोड़ रुपये से शुरू होती है



वहीं अभी जेफ बेजोस की कंपनी की कीमत अभी तय नहीं हुई है



रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक टिकट 2.5 करोड़ रुपये की हो सकती है



वहीं अब भारत की स्पेस एजेंसी भी स्पेस टूरिज्म कराने का प्लान बना रही है