चांद पर सबसे पहले उगाया गया कौन सा पौधा!



चांद पर पौधा उगाने की सफलता साल 2019 में हासिल हुई थी



जिसे चीन के चैंगे-4 मिशन के तहत उगाया गया



चैंगे-4 मिशन के तहत उगाए गए पौधे का नाम कपास था



चैंगे-4 मिशन के तहत उन स्थानों का जायजा लिया गया तो पृथ्वी से काफी दूर हैं



ये मिशन 3 जनवरी 2019 को चंद्रमा तक पहुंचा था



ये पौधा 18 सेमी. लंबे और तीन किलो के कंटेनर में उगाया गया था



कपास को विशेष रूप से डिजाइन किए गए बायोस्फीयर के जरिए उगाया गया



चैंगे-4 मिशन के तहत मून लैंडर से भेजे गए थे कपास और आलू के बीज



जिसमें कपास उगाने में मिली थी सफलता