ये है 23 करोड़ की शराब की बोतल



कुछ लोग नशे के लिए नहीं बल्कि शौक पूरा करने के लिए शराब खरीदते हैं



कुछ शराब की बोतलें इतनी मंहगी होती हैं कि इनकी बोलियां तक लगाई जाती हैं



Macallan 1926 दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की है



इसकी कीमत 2.1 मिलियन पाउंड है



अगर डॉलर में बात करें तो ये 2.7 मिलियन डॉलर होगा



भारतीय मुद्रा में ये कीमत 22 करोड़ 47 लाख 59 हजार 610 रुपये होगी



इस शराब की सिर्फ 40 बोतलें ही तैयार की गई हैं



इससे पहले 1987 में न्यूयॉर्क में इसकी नीलामी 5 हजार पाउंड में हुई थी



2019 में ये करीब 13 करोड़ 78 लाख रुपये में बिकी थी