इस हफ्ते ये तमिल फिल्में ओटीटी पर मचाएंगीं धमाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

इस हफ्ते ओटीटी पर कई तमिल फिल्में धमाल मचाने आ रही हैं

Image Source: jiohotstar

तो चलिए देखते हैं,इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं

Image Source: imdb

पहले नंबर पर एक्टर रियो राज की फिल्म स्वीटहार्ट है

Image Source: imdb

ये फिल्म 14 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी

Image Source: imdb

ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हो रही है

Image Source: imdb

दूसरे नंबर पर तेलुगु सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ,शिवांगी शेरनी,7 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी

Image Source: imdb

जो दर्शक इस फिल्म को नहीं देख पाए,वो अपने घर पर आराम से इस फिल्म को अहा तमिल पर देख सकेंगे

Image Source: imdb

तीसरे नंबर पर सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म यमकथाघी है,जो खौफनाक रहस्यों से भरी हुई है

Image Source: imdb

इस फिल्म को आप फ्री में भी यूट्यूब पर देख सकते हैं

Image Source: imdb