ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच फिल्म को लगा झटका, भरना होगा 5 करोड़ का जुर्माना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

अजित कुमार की गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है

Image Source: hybrid_fusion_1

इस बीच दिग्गज संगीत निर्देशक इलैयाराजा ने फिल्म के मेकर्स को कानूनी नेटिस भेजा है

Image Source: imdb

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने बिना इजाजत लिए उनके 3 गानों के बदले हुए वर्जन का इस्तेमाल किया है



ऐसे में इलैयाराजा ने 5 करोड़ रुपये का जुर्माना और फिल्म से गाने को हटाने की मांग की है

Image Source: imdb

उन्होंने मेकर्स को बिना शर्त माफी मांगने के लिए सात दिन का समय भी दिया है

Image Source: imdb

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इलैयाराजा ने कानूनी कारवाई की है

Image Source: imdb

पिछले साल मंजुम्मेल बॉयज में भी उनके गाने को बिना इजाजत इस्तेमाल किया गया था

Image Source: imdb

तब भी इलैयाराजा ने मेकर्स को नोटिस भेजा था

Image Source: imdb

तब मेकर्स ने 60 लाख रुपये के मुआवजे के साथ मामला सुलझाया लिया था

Image Source: imdb