सनी देओल की जाट के इस सीन पर मचा बवाल, फिल्म पर बैन लगाने की हो रही मांग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Iamsunnydevol

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल स्टारर फिल्म जाट इस समय लगातार सुर्खियो में है

Image Source: Iamsunnydevol

फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी कर रही है

Image Source: Iamsunnydevol

तो वहीं दूसरी तरफ एक नया विवाद फिल्म को लेकर सामने आया है

Image Source: Iamsunnydevol

मनी कंट्रोल में छपी खबर के मुताबिक जाट के चर्च वाले सीन से ईसाई कम्यूनिटी आहत हुई है

Image Source: Iamsunnydevol

दरअसल फिल्म में एक ऐसा सीन दिखाया गया है

Image Source: Iamsunnydevol

जब रणदीप हुड्डा चर्च के पवित्र मंच पर हाथ में हथियार लिए भगवान ईसा मसीह की मुद्रा में खड़े दिखाई दिए हैं

Image Source: Iamsunnydevol

इसके अलावा चर्च में कत्लेआम का सीन भी देखने को मिलता है

Image Source: Iamsunnydevol

अब इन सीन पर बवाल मच गया है

Image Source: Iamsunnydevol

क्रिश्चियन कम्यूनिटी का मानना है कि मेकर्स ने जानबूझकर ऐसे सीन रखे हैं

Image Source: Iamsunnydevol

ऐसे में अब समुदाय की तरफ से जाट पर बैन लगाने की मांग कर रही है

Image Source: Iamsunnydevol