महंगी गाड़ियां और करोड़ों का घर, इतने रईस हैं सूर्या

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

साउथ इंडस्ट्री में सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में सूर्या का नाम शामिल है

Image Source: IMDb

एक्टर की 1 मई को रेट्रो फिल्म रिलीज हुई है

Image Source: insta-actorsuriya

उन्होंने 1997 में फिल्म नेरुक्कू नेर से अपना फिल्मी करियर शुरु किया था

Image Source: insta-actorsuriya

सूर्या को इंडस्ट्री में 2001 से पहचान मिलनी शुरू हुई थी

Image Source: insta-actorsuriya

आज एक्टर के पास मुंबई में 70 करोड़ की कीमत का आलीशान बंगला है

Image Source: insta-actorsuriya

गाड़ियों की बात करें तो उनके पास 1.38 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7, 1.10 करोड़ की जैगुआर है

Image Source: insta-actorsuriya

इसके अलावा 80 लाख की ऑडी और 61 लाख रुपए की मर्सिडीज भी उनके पास है

Image Source: insta-actorsuriya

बता दें इंडिया टुडे के मुताबिक एक फिल्म के लिए एक्टर 20-25 करोड़ फीस वसूलते हैं

Image Source: insta-actorsuriya

न्यूज 18 के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ 350 करोड़ बताई गई है

Image Source: insta-actorsuriya