पानी में इस हीरो संग इंटीमेट सीन देने में अनकंफर्टेबल हुई ये हसीना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @malavikamohanan_

मालविका मोहनन 2024 में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ युध्रा में नजर आई थीं

Image Source: @malavikamohanan_

इस फिल्म में मालविका ने सिद्धांत संग जमकर इंटीमेट और किसिंग सीन्स दिए थे

Image Source: @malavikamohanan_

मालविका ने एक इंटरव्यू में बताया कि सेट पर कोई इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर नहीं था

Image Source: @malavikamohanan_

मालविका ने कहा कि कोऑर्डिनेटर इंटीमेसी को आसान बना देते हैं

Image Source: @malavikamohanan_

इंटीमेसी का प्रोसेस बिल्कुल भी आसान नहीं होता है

Image Source: @malavikamohanan_

अपनी लिमिट्स पता होना बहुत जरूरी है

Image Source: @malavikamohanan_

एक्ट्रेस ने कहा कि इंटीमेसी को क्रैक करना और उसमें कंफर्टेबल होना आसान नहीं होता है

Image Source: @malavikamohanan_

साथिया सॉन्ग को शूट करने के दौरान इंटीमेसी से ज्यादा हम लोग ठंड को लेकर चिंतित थे

Image Source: @malavikamohanan_

कुछ इंटीमेट मोमेंट्स हमें शूट करना था, लहरों के सामने किस करना था, हम पूरी तरह भीग चुके थे और बहुत ठंड थी

Image Source: @malavikamohanan_