रिस्क लेकर सामंथा प्रभु ने लिखी अपनी तकदीर, 15 सालों में सीखी ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta- samantharuthprabhuoffl

सामंथा रुथ प्रभु साउथ के साथ-साथ अब बॉलीवुड में भी छा रही हैं

Image Source: insta- samantharuthprabhuoffl

एक्ट्रेस ने द फैमिली मैन 2 के जरिए खास पहचान बनाई

Image Source: IMDb

इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म शुभम को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: IMDb

हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि करियर के आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना जरूरी है

Image Source: insta- samantharuthprabhuoffl

आईएएनएस से बात करते हुए सामंथा ने अपने करियर में लिए रिस्क के बारे में बात की

Image Source: insta- samantharuthprabhuoffl

उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता मैं कभी भी रिस्क लेने में कतराई हूं

Image Source: insta- samantharuthprabhuoffl

जब भी ज्यादातर मामलों में मैंने रिस्क लिया तो उसका अच्छा नतीजा ही मिला है

Image Source: insta- samantharuthprabhuoffl

15 साल के करियर में अब ये तो समझ आ गया कि मुझे किस तरह की कहानियों पर काम करना है

Image Source: insta- samantharuthprabhuoffl

ये तो अभी शुरुआत है और सीखने के लिए अभी काफी कुछ है

Image Source: insta- samantharuthprabhuoffl