सामंथा को अपनी इन दो फिल्मों पर क्यों आती है शर्म? बताई वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: samantharuthprabhuoffl

इन दिनों सामंथा एक तेलुगू हॉरर कॉमेडी फिल्म शुभम के प्रोडक्शन में व्यस्त हैं

Image Source: samantharuthpraabhioffl

वह इस फिल्म के प्रमोशन के चलते आए-दिन इवेंट्स में जाती रहती हैं

Image Source: samantharuthprabhuoffl

हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इंस्टीट्यूट पहुंची थी

Image Source: samantharuthprabhuoffl

वहां उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कई किस्से बताए

Image Source: samantharuthprabhuoffl

एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी शुरुआती 2 फिल्मों को देखकर आज भी शर्मिंदगी महसूस करती हैं

Image Source: samantharuthprabhuoffl

एक्ट्रेस ने आगे कहा,मुझे हैरानी होती है कि उन्होंने क्यों इतनी घटिया परफॉर्मेंस दी

Image Source: samantharuthprabhuoffl

आगे कहा कि,लेकिन फिल्म शुभम में इन छोटे बच्चों ने अपनी शुरुआती फिल्मों में जैसा काम किया है,उसे देखकर मुझे गर्व महसूस होता है

Image Source: samantharuthprabhuoffl

बता दें,सामंथा की शुरुआती फिल्में विन्नितांदी वरुवाया और ये माया चेसावे थी

Image Source: samantharuthprabhuoffl

अब बात करें फिल्म शुभम की,तो ये फिल्म 9 मई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Image Source: samantharuthprabhuoffl