तिरुपति बालाजी मंदिर गईं सामंथा रुथ प्रभु, इस शख्स संग दिखीं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-samantharuthprabhuoffl

हाल ही में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को तिरुपति मंदिर जाते हुए देखा गया है

Image Source: insta-samantharathufans

एक्ट्रेस फिल्म शुभम में प्रोड्यूसर भी हैं

Image Source: insta-samantharuthprabhuoffl

उनकी ये फिल्म 9 मई को रिलीज होने जा रही है

Image Source: insta-samantharuthprabhuoffl

एक्ट्रेस ने इसी बीच तिरुपति बालाजी के दर्शन किए हैं

Image Source: insta-samantharuthprabhuoffl

उनके साथ फिल्म डायरेक्टर राज निदिमोरू को भी देखा गया है

Image Source: insta-samantharuthprabhuoffl

जिसकी वजह से दोनों के डेटिंग के कयास लगने लगे हैं

Image Source: facebook-fanpage

इस दौरान सामंथा पिंक कलर के सूट में बेहद प्यारी नजर आ रही हैं

Image Source: insta-samantharuthprabhuoffl

एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज रक्त ब्राह्मांड की शूटिंग कर रही हैं

Image Source: IMDb

बता दें सामंथा ने दिसंबर 2023 में ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस खोला है

Image Source: insta-samantharuthprabhuoffl