अमिताभ पर कर्नाटक में लग गया था बैन, इस साउथ स्टार के पास जाकर मांगी थी माफी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

43 साल पहले अमिताभ बच्चन की नमक हलाल रिलीज होने जा रही थी

Image Source: IMDb

उसी दौरान साउथ के बड़े स्टार डॉ राजकुमार की हालु जेनु रिलीज हो रही थी

Image Source: IMDb

रिपोर्ट्स के मुताबिक गांधीनगर के मेन थिएटर के एक्जीबिटर परेशान थे कि किस फिल्म को स्पेस दें

Image Source: IMDb

राजकुमार इतने फेमस थे कि फैंस एक्टर की फिल्म रिलीज होने पर खूब आतिशबाजी और आरती उतारते थे

Image Source: IMDb

जिसके बाद थिएटर में राजकुमार की हालु जेनु लग गई और इस पर बवाल मच गया

Image Source: IMDb

एक ट्रेड मैगजीन में डॉ राजकुमार को मिनी हिटलर कहा गया जिस पर खूब विवाद हुआ

Image Source: IMDb

अफवाह उड़ी की ये बात अमिताभ बच्चन ने बोली

Image Source: IMDb

इसके बाद अमिताभ को कर्नाटक में बैन कर दिया गया

Image Source: IMDb

अमिताभ की नमक हलाल की स्क्रीनिंग और कुली की शूटिंग रोक दी गई

Image Source: IMDb

तब अमिताभ, राजकुमार से मिलने पहुंचे और उनसे कथित तौर पर माफी मांगी

Image Source: IMDb

बता दें राजकुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं

Image Source: IMDb

उनके दो बेटे हैं शिव राजकुमार और पुनीत राजकुमार

Image Source: IMDb

पुनीत को उनके पिता की तरह पूजा जाता था लेकिन साल 2021 में उनका भी निधन हो गया

Image Source: IMDb

वहीं शिव राजकुमार भी बड़े स्टार हैं जिनकी नेट वर्थ 230 करोड़ रुपए है

Image Source: IMDb