नेटफ्लिक्स पर नजर रखिए क्योंकि इस दिन आ सकती है पुष्पा 2

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: alluarjunonline/Instagram

ओटीटी पर पुष्पा 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Image Source: alluarjunonline/Instagram

इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे लिए हैं

Image Source: alluarjunonline/Instagram

एक्शन से भरपूर तेलुगु थ्रिलर ने थिएट्रिकल रिलीज के 56 दिन पूरे कर लिए हैं

Image Source: alluarjunonline/Instagram

मेकर्स ने पहले अनाउंसमेंट की थी कि थिएटर्स में 56 दिन पूरे करने के बाद ही पुष्पा 2 डिजिटल डेब्यू करेगी

Image Source: alluarjunonline/Instagram

ऐसे में 30 जनवरी या फिर 31 जनवरी को पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स रिलीज हो सकती है

Image Source: alluarjunonline/Instagram

हालांकि मेकर्स ने तारीख को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है

Image Source: alluarjunonline/Instagram

सैकनिल्क के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 के स्ट्रीमिंग को 275 करोड़ रुपये से भी ज्यादा में खरीदा है

Image Source: alluarjunonline/Instagram

आपको बता दें कि पुष्पा 2, 5 दिसंबर 2024 में रिलीज हुई थी

Image Source: alluarjunonline/Instagram

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 1737.66 करोड़ के करीब कमाई कर ली है

Image Source: alluarjunonline/Instagram