ऑल राउंडर हैं रवि किशन, पर CCL में ये एक्टर बना टीम का कप्तान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: PTI

8 फरवरी से सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग की शुरुआत हो रही है

Image Source: CCL

भोजपुरी सितारों की टीम भोजपुरी दबंग्स भी इस शानदार मैच के लिए तैयार हैं

Image Source: CCL

रवि किशन सीसीएल में भोजपुरी दबंग्स के लिए खेलने वाले हैं

Image Source: Ravi Kishan Fan Page Instagram

सीसीएल ने अपनी साइट पर रवि किशन को ऑल राउंडर बताया है



यानी रवि किशन बैटिंग, बोलिंग से लेकर फील्डिंग तक में भी परफेक्ट हैं

Image Source: PTI

वहीं एक्टर मनोज तिवारी भी रवि किशन की तरह क्रिकेट में ऑल राउंडर हैं

Image Source: PTI

इस बार भी मनोज तिवारी ही भोजपुरी दबंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे

Image Source: PTI

मनोज तिवारी की अगुवाई में भोजपुरी दबंग्स बाकी टीमों के साथ मैच खेलेगी

Image Source: PTI

दिनेश लाल यादव निरहुआ, परेश लाल यादव, अयाज खान और विक्रांत सिंह भी इस टीम का हिस्सा हैं

Image Source: Nirahua- Instagram and CCL