थलपति विजय ने क्यों बदला अपनी लास्ट फिल्म का नाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: avataractorvijay

लेकिन अब इसका नाम बदलकर जननायगन रख दिया गया है

Image Source: avataractorvijay

जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: avataractorvijay

ये एक राजनीतिक मुद्दों पर आधारित फिल्में है

Image Source: avataractorvijay

तमिल में जननायक का अर्थ है जनता का नेता या लोकनायक

Image Source: avataractorvijay

फैंस ये अनुमान लगा रहे है की शायद थलपति विजय अब राजनीति से जुड़ जाएंगे

Image Source: avataractorvijay

फिल्म के पोस्टर से लोगों को उनके सेल्फी मोमेंट की याद आ गई है

Image Source: avataractorvijay

लियो और गोट की शूटिंग के दौरान उन्होंने ब्रेक लेकर फैंस के साथ सेल्फी ली थी

Image Source: avataractorvijay

ये फिल्म थलपति विजय कि पॉलिटिक्स में आने से पहले की अंतिम फिल्म है

Image Source: avataractorvijay

जिसके लिए फैंस के बीच काफी बज भी बना हुआ है

Image Source: avataractorvijay