ओटीटी पर रिलीज हुई पोनमैन, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube grab

पोनमैन एक मलयालम फिल्म है जो अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है

Image Source: @ponmanthemovie

ये फिल्म जीआर इंदुगोपन के नॉवेल नालंचू चेरुप्पाकर पर आधारित है

Image Source: youtube grab

फिल्म में दहेज से जुड़े मुद्दों को बखूबी दर्शाया गया है

Image Source: youtube grab

ये फिल्म पोनमैन 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

Image Source: youtube grab

अब बेसिल जोसेफ की ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचा रही है

Image Source: youtube grab

फिल्म पोनमैन 14 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है

Image Source: youtube grab

आप इस मलयालम फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं

Image Source: youtube grab

पोनमैन मलयालम के साथ-साथ तमिल तेलुगु कन्नड़ और हिंदी में भी अवेलेबल है

Image Source: youtube grab

बता दें कि ये फिल्म 3 करोड़ में बनी थी और इसने 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है

Image Source: youtube grab