हीरो जैसा नहीं दिखता, फिर भी मलयालम फिल्मों से मिली इस एक्टर को खूब पहचान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mohanlal

साल 1992 में डी डी मलयालम पर एक इंटरव्यू हुआ था

Image Source: @mohanlal

इस दौरान मोहनलाल से एक्टर Nedumudi Venu ने पूछा क्या आपको नहीं लगता कि आपका आम चेहरा है

Image Source: @mohanlal

इसके बावजूद भी जो पहचान मलयालम इंडस्ट्री ने दी है वह कहीं और नहीं मिल सकती

Image Source: @mohanlal

इस पर मोहनलाल ने कहा आप मैं श्रीनिवासन और भरत गोपी जैसे एक्टर जो हीरो जैसे नहीं दिखते हैं

Image Source: @mohanlal

आगे बोले कि हम सभी भाग्यशाली हैं जो इस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं

Image Source: @mohanlal

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कहीं और मौका नहीं मिलता लेकिन जब मलयालम इंडस्ट्री अच्छी पहचान दे रही है तो कहीं और क्यों

Image Source: @mohanlal

मोहनलाल ने साल 1978 में रिलीज फिल्म Thiranottam से एक्टिंग की शुरुआत की

Image Source: @mohanlal

असल बात तो यह है कि इस फिल्म को रिलीज होने में 25 साल लग गए थे

Image Source: @mohanlal

बता दें कि फिल्म दृश्यम में मोहनलाल का रिमेक है और इसके साथ कई बॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं

Image Source: @mohanlal