प्रोडक्शन डेब्यू के लिए तैयार सामंथा प्रभु, जल्द रिलीज होगी 'सुभम'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ravi jain

साउथ एक्ट्रेस सामथा प्रभु अब अब प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है

Image Source: @tralalamovingpictures

जिसके बाद अब सामंथा एक्ट्रेस के साथ साथ प्रोड्यूसर भी कहलाएंगी

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी डेब्यू प्रोडक्शन वेंचर का शूट पूरा होने पर खुशी जाहिर की है

Image Source: @ravijain

समांथा के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म का नाम सुभम है

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

ये एक फुल-लेंथ मल्टी-लिंगुअल फीचर फिल्म है

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

सामंथा और उनकी क्रिएटिव टीम इस फिल्म की ग्रैंड रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं

Image Source: @ravijain

सुभम के बारे में बात करें तो ये एक कॉमेडी फिल्म है जो जल्द रिलीज होगी

Image Source: @ravijain

फिल्म रोजमर्रा की समस्याओं को एक अनोखे तरीके से दिखाएगी

Image Source: @samantharuthprabhuoffl

फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है

Image Source: @samantharuthprabhuoffl