बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता, जब बोलकर बुरी तरह फंसे महेश बाबू

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMdb

इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में बिजी हैं

Image Source: insta-urstrulymahesh

बता दें 2022 में फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च में महेश से बॉलीवुड में डेब्यू पर सवाल किया गया था

Image Source: insta-urstrulymahesh

जिसके जवाब में एक्टर ने हैरान कर देने वाला बयान दिया था

Image Source: insta-urstrulymahesh

उन्होंने कहा मुझे लगता है बॉलीवुड के लोग मुझे अफॉर्ड नहीं कर पाएंगे

Image Source: insta-urstrulymahesh

इसके आगे महेश ने कहा मैं ऐसी जगह काम करके अपने समय को खराब नहीं कर सकता

Image Source: insta-urstrulymahesh

उनके इस बयान के बाद बॉलीवुड में घमासान मच गया था

Image Source: insta-urstrulymahesh

उस वक्त भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन का मामला भी चर्चा में था

Image Source: imdb

इससे पहले विवाद और तूल पकड़ता महेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए माफी मांग ली थी

Image Source: insta-urstrulymahesh

उन्होंने लिखा था मुझे सिनेमा से प्यार है मैं सभी भाषाओं की रिस्पेक्ट करता हूं, अभी जहां काम कर रहा हूं वहीं ठीक हूं

Image Source: insta-urstrulymahesh